Under 19 World Cup Semifinal:” दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंडर-19 टीम की धमाकेदार जीत!”

  •  भारत की अंडर 19 टीम ने आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की

भारतीय क्रिकेट के युवा खिलाड़ी अंडर 19 टीम ने आज वर्ल्डकप 2024‌ के सेमीफाइनल मुकाबले में
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर महत्वपूर्ण जीत हासिल की। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए आइए हम इस जीत के पीछे के कुछ बड़े कारणों की चर्चा करें।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, और बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर पुरे खेले और 7 विकेट खोकर 244 रन बनाए।टीम के ओपनर बल्लेबाज ल प्रीटोरियस 76 रन बनाकर आउट हुए और‌ साउथ अफ्रीका को मजबूत शुरुआत दी।आर सेलसवाने ने अपनी टीम के लिए 64 रन‌ बनाए और भारत को 245 रन‌ का अच्छा लक्ष्य दिया।

image courtesy hindu times

 

जवाब में भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो भारतीय ओपनर बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और भारत ने 33 रन पर ही 4 विकेट खो दिए,उस समय भारतीय पारी ऐसे लड़खड़ाई लगा जैसे अब भारत का जीत की और बढ़ पाना मुश्किल है लेकिन किसी को नहीं पता था कि भारतीय कप्तान उदय सहारण अपने मन में क्या ठाने बैठे हैं और कप्तान ने ऐसी यादगार पारी खेली और भारत को जीत दिलाई, और उस जीत की पटकथा लिखने में उनका साथ दिया सचिन दास ने। दोनों ने मिलकर बहुत बड़ी साझेदारी बनाई। जिसमें 96 रन सचिन ने और 81 रनों की पारी कप्तान ने खेली और साउथ अफ्रीका के मुंह से जीत को छीन कर निकाल लिया।

साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। और भारत का मुकाबला फाइनल में किसके साथ होगा यह आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले कल दोपहर दुसरे सेमीफाइनल मुकाबले के बाद पता चलेगा।
भारत की जनता अब भारतीय टीम की एक और बार जीत के लिए कामना कर रही है। फाइनल मुकाबला 11 फरवरी रविवार के दिन होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top